Saturday, March 6, 2010

काटो की चुभन पाई, फूलो का मजा भी ,
दिल दर्द के मौसम मे रोया भी हँसा भी ,

आने का सबब याद न जाने की खबर है ,
वो दिल मे रहा और उसे तोड़ गया भी

हर एक से मंजिल का पता पूछ रहा है ,
गुम राह हुआ साथ मेरे राह नवा भी

काटो की चुभन पाई, फूलो का मजा भी ,
दिल दर्द के मौसम मे रोया भी हँसा भी ,
***************************
पत्थर के खुदा, पत्थर के सनम, पत्थर के ही इन्सां पाए हैं
तुम शहर-ऐ-मोहब्बत कहते हो, हम जान बचा कर आये हैं

बुतखाना समझते हो जिसको, पूछो न वहां क्या हालत है
हम लोग वहीँ से लौटे हैं , बस शुक्र करो लौट आये हैं

हम सोच रहें हैं मुद्दत से , अब उम्र गुजारें भी तो कहाँ
सहरा में ख़ुशी के फूल नहीं, शहरों में ग़मों के साए हैं

होठों पे तब्बसुम हल्का सा, आँखों में नमी सी अये 'फाकिर'
हम अहल-ऐ-मोहब्बत पर अक्सर, ऐसे भी ज़माने आये हैं

No comments:

Post a Comment