हम जो डूबे नहीं अब तक तो बड़े ताव में हो
तुम ये क्यों भूल गए तुम भी इसी नाव में हो
कांच का जिस्म लिए बैठे हो चौराहे पर
तुमको ये भी एहसास नहीं कि पथराव में हो
मिलने चलिए तो हथेली पर जरे जां लेकर
आज क्यों कोई कमी यारो के बर्ताव में हो
सस्ते दामो में कहीं बिकते हैं जवाहर पारे
दिल का सौदा है जरा चढ़ते हुए भाव में हो
कैसा भरपूर था वार उसकी नजर का ''पथिक''
न कसक दिल कि मिटे और न कमी घाव में हो..
*
Saturday, March 6, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment